अभिरक्षा से भागे गोकश को एनकाउंटर में लगी गोली- तमंचा कारतूस बरामद
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद में गो तस्करी एवं गोकशी की घटनाओं को रोकने एवं वांछित चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की बुढाना पुलिस ने एक गोकश को दबोच लिया। पुलिस की टीम जब आरोपी को लेकर तमंचा बरामदगी के लिए मौके पर पहुंची तो वहां पर पहले से ही छुपा कर रखे गए तमंचे से फायर करते हुए आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस ने सठेड़ी नहर पुलिया के पास जवाबी फायरिंग में जब गोली चलाई तो वह भागते बदमाश के पैर में लग गई। घायल हुए गोकश को पुलिस ने दबोच कर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर गो तस्करी एवं गोकशी की घटनाओं को रोकने तथा वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकार बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण में बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिरीक्षक विकास चौधरी, उप निरीक्षक राजदीप, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हेड कांस्टेबल निर्वेश शर्मा, हेड कांस्टेबल महेंद्र बाबू और कांस्टेबल विनीत कुमार के साथ गोकशी के मामले में वांछित चल रहे नफीस मलिक पुत्र मोहम्मद उमर को उसके सीलमपुर जाफराबाद दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार करके लाए थे।
पुलिस जिस समय 24 फरवरी 2024 को हुई घटना के सिलसिले में तमंचा बरामदगी के लिए उसे लेकर सठेड़ी नहर पुलिया के पास पहुंची तो मौके पर पहुंचे नफीस ने खेत में छुपा कर रखे पहले से लोड तमंचे को उठाकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस की पकड़ से भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जब जवाबी फायरिंग की गई तो नफीस घायल हो गया। पुलिस ने घायल हुए नफीस के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल हुए नफीस को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।