इस हाथ दे उस हाथ ले- धारा हटाने के बदले फ्रिज- दरोगा लाइन हाजिर

इस हाथ दे उस हाथ ले- धारा हटाने के बदले फ्रिज- दरोगा लाइन हाजिर

लखीमपुर। धारा 307 से जुड़े मामले की जांच कर रहे दरोगा द्वारा धारा हटाने के बदले फ्रिज लिए जाने का मामला उजागर होने के बाद कप्तान की ओर से की गई कार्यवाही के तहत आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सीओ सदर को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र की एलआरपी पुलिस चौकी के इंचार्ज चेतन प्रकाश को कप्तान द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लाइन हाजिर किए गए चौकी इंचार्ज धारा 307 से जुड़े एक मामले की जांच कर रहे हैं।


आरोप है कि मुकदमे से धारा हटाने की एवज में विवेचना कर रहे चेतन प्रकाश द्वारा आरोपी से रिश्वत के तौर पर फ्रिज लिया गया है। मामला उजागर होने के बाद जब कप्तान के संज्ञान में रिश्वतखोरी का यह मामला पहुंचा तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिश्वत लेने के आरोपी दरोगा को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है।

कप्तान ने सीओ सदर को चेतन प्रकाश पर लगे आरोपों की जांच सौंपी है और जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। रिश्वतखोरी के मामले में कप्तान की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद अब पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top