परीक्षा के बहाने बेहोश कर छात्राओं से छेड़छाड़-स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

परीक्षा के बहाने बेहोश कर छात्राओं से छेड़छाड़-स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के बहाने स्कूल में रोकी गई छात्राओं को बेहोश कर उनके साथ छेड़छाड़ और धमकी दिए जाने के मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। फरार हुए दूसरे संचालक की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई 5 टीमें ताबड़तोड़ दबीशें दे रही है। लखनऊ से भी अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस से इस मामले को लेकर जानकारी प्राप्त की गई है। भोपा एवं पुरकाजी क्षेत्र के आरोपी दो स्कूलों पर आज भी पूरे दिन ताला लटका रहा है।

जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के एक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के बहाने जनपद के पुरकाजी क्षेत्र में स्थित स्कूल में 18 नवंबर को ले जाया गया था। देर हो जाने की बात कहते हुए स्कूल संचालकों की ओर से छात्राओं को रात के समय परीक्षा सेंटर बताए गए स्कूल में ही रोक लिया गया था। आरोप है कि स्कूल संचालकों ने खिचड़ी में मिलाए गए नशीले पदार्थ से छात्राओं को बेहोश करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले का पता उस समय चला जब एक छात्रा स्कूल संचालकों की मंशा को भांपकर खिचड़ी खाने की बजाय शौचालय में बंद हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा इस मामले में लीपापोती करनी शुरू कर दी गई थी। छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किए जाने का पता जब पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल को चला तो उनके हस्तक्षेप के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई को मामले की जांच के लिए भेजा गया था। मामले में लापरवाही पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुरकाजी एसओ को लाइन हाजिर कर दिया था। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया है कि इस स्कूल के भीतर छात्राओं को बेहोश करते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करने के एक आरोपी स्कूल संचालक योगेश को सोमवार की देर शाम गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब इस मामले में आरोपी दूसरे स्कूल के संचालक की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई है। पुरकाजी थाने की 2 टीम, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और स्वाट की टीम आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। इसके अलावा सीओ सदर और विवेचक भी मामले की छानबीन कर रहे हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top