ब्वॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर बैठी छात्रा की स्टंट के समय ऐसे हुई मौत
झांसी। गर्लफ्रेंडों को बाइक पर बैठाकर खुद को सुपर दिखाने की चाहत में स्टंट करते समय 12वीं क्लास की छात्रा की मोटरसाइकिल से गिर कर मौत हो गई है। सड़क पर गिरी छात्रा को लहूलुहान हुई देखकर खुद को मित्र बताने वाले युवक और लड़कियां मौके से भाग गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। झांसी के आशिक चौराहा स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पास अपने परिवार के संग रहने वाले हरीश शर्मा की 18 वर्षीय बेटी श्रद्धा शर्मा रविवार की देर शाम महानगर के खुशीपुरा के रहने वाले सुमित और दतिया निवासी शिवम आदि के साथ घूमने के लिए अपने घर से निकली थी।
पुलिस के मुताबिक जिस बाईक को सुमित चला रहा था, श्रद्धा उस बाइक पर पीछे की तरफ बैठी हुई थी। बुलेट सवार शिवम के साथ दो अन्य लड़कियां बैठी हुई थी। जैसे ही दोनों बाइक सवार युवक महानगर के किला रोड से होते हुए सड़क पर फर्राटा भरते हुए मिनर्वा चौराहे की तरफ पहुंचे तो अचानक से सुमित की बाइक शिवम की बुलेट से रगड़ा खाकर अनियंत्रित हो गई। इस दौरान सुमित के पीछे बैठी श्रद्धा खुद को संभाल नहीं पाई और वह धड़ाम से बाइक से नीचे जा गिरी। बुरी तरह से घायल हुई लड़की को सड़क पर पड़े देखकर सुमित, शिवम और उनके साथ मौजूद दो अन्य लड़कियां मौके से भाग गए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कोतवाल संजय गुप्ता और मिनर्वा चौकी इंचार्ज ईश्वर दिन साहू पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क पर लहूलुहान पड़ी श्रद्धा को सिविल अस्पताल लेकर गए। हालत ज्यादा गंभीर होने पर श्रद्धा को मेडिकल कालेज के लिए रेफर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही श्रद्धा के प्राण पखेरू उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही श्रद्धा की मां और भाई नितिन समेत अन्य परवारीजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर संजय गुप्ता के मुताबिक सोमवार की सवेरे श्रद्धा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।