युवती से गैंगरेप- पिता को ट्रक ने रौंदा- दारोगा पुत्र अरेस्ट

कानपुर। गैंगरेप का शिकार हुई किशोरी के पिता को पुलिस की गाड़ी से नीचे उतरते ही तेज रफ्तार से आये ट्रक ने सरेआम सभी की नजरों के सामने कुचल दिया। हादसे के बाद घायल हुए पिता को इलाज के लिए घाटमपुर सीएससी पर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस पीड़िता किशोरी और उसके पिता के शव को लेकर जिला मुख्यालय पर आ गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम के बाद गैंगरेप के आरोपी दरोगा पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ सोमवार की रात बांदा में तैनात दारोगा देवेंद्र यादव के बेटे दीपू यादव ने अपने साथी गोलू यादव के साथ दुष्कर्म किया था। मंगलवार की सबेरे पीड़ित परिवार जब मामले की शिकायत के लिए सजेती थाने आ रहा था तो दरोगा के बड़े बेटे ने पीड़ित परिवार को रास्ते में रोक लिया और शिकायत करने पर उन्हे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह अपनी जान बचाकर इधर-उधर के रास्तों से होते हुए पीड़िता और उसका परिवार सजेती थाने पहुंचा। दिन भर चली पंचायत के बाद मामले का कोई समाधान ना होने पर पुलिस ने देर शाम लगभग 6.00 बजे आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। गैंगरेप का मामला होने की वजह से रात 12.00 बजे पुलिस किशोरी का मेडिकल कराने के लिए उसे काशीराम संयुक्त जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची। पुलिस के साथ पीड़िता किशोरी का पिता भी गया था। रात लगभग 2.00 बजे किशोरी का मेडिकल कराया गया।
काशीराम अस्पताल से पुलिस किशोरी उसके पिता को लेकर सजेती थाने पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार की तड़के सीओ और इंस्पेक्टर घाटमपुर सजेती थाने पहुंचे और उन्होंने पीड़िता किशोरी व उसके पिता को अपनी गाड़ी में बैठाया और घाटमपुर को लेकर निकल गए। आरोप है कि पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली जाने के बजाए सीधी घाटमपुर सीएचसी चली गई। सीएचसी जाने की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है। मुगल रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर के सामने पुलिस की जीप से उतरते ही तेजी से आए ट्रक ने किशोरी के पिता को पुलिस और पीड़िता के सामने सरेआम रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीडिता के पिता को ट्रक द्वारा सरेआम रौंद दिये जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने रास्ता अवरूद्ध करते हुए सडक पर जाम लगा दिया। मामला हाथ से निकलता हुआ देखकर पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करने के लिए आरोपी दारोगा पु़त्र को गिरफ्तार कर लिया है।