गिरधारी एनकाउंटर- DCP समेत कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगा मुकदमा

गिरधारी एनकाउंटर- DCP समेत कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगा मुकदमा

लखनऊ। एक लाख रुपये के इनामी गिरधारी की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। इस मामले में कोर्ट ने डीसीपी ईस्ट समेत कई पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं।

अजीत सिंह की हत्या के आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा की पुलिस रिमांड के दौरान मुठभेड़ में हुई मौत को लेकर कोर्ट में झूठे तथ्य पेश करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अर्जी दी थी। इस मामले में जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा ने मामले की सुनवाई के लिए सीजेएम से रिपोर्ट तलब की थी। कोर्ट ने कहा था कि रिपोर्ट दी जाये कि क्या आजमगढ़ के वकील सर्वजीत की अर्जी पर रिपोर्ट देने के लिए पुलिस ने बिना कारण दर्शाए एक सप्ताह का समय लिया था। आज इस मामले में कोर्ट ने डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन, इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्रशेखर सिंह और संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह फैसला सर्वजीत सिंह की याचिका पर दिया है।

गौरतलब है कि शिवपुर स्थित सदर तहसील परिसर में 30 सितंबर 2019 को नितेश सिंह बबलू की हत्या के मामले में आरोपी कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डॉक्टर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बताया जाता है कि गिरधारी को सफेदपोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त था।

Next Story
epmty
epmty
Top