कराओ बीमा पालिसी-साथ में पाओं युवती-हुआ सैक्स रैकेट का भंडाफोड

कराओ बीमा पालिसी-साथ में पाओं युवती-हुआ सैक्स रैकेट का भंडाफोड

मुरादाबाद। अपना कारोबार चलाने के लिये इंसान कैसी कैसी तरकीबें भिडा देता है। बीमा पॉलिसी करने की आड़ में कुछ लोगों ने सेक्स रैकेट चला दिया। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पश्चिम बंगाल से लाई गई दो युवतियों को मुक्त कराते हुए दो महिलाओं एवं तीन युवकों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस रैकेट से जुडे कई अन्य लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी हाथ लगी है।

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार स्थित मकान में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद कांशीराम नगर स्थित एक मकान से पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल की दो युवतियों को मुक्त कराया गया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बीमा पालिसी करवाने वाले लोगों को युवतियां भी उपलब्ध कराते थे। पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई दोनों युवतियां पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली हैं और वह दोनों दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस का दावा है कि सेक्स रैकेट चलाने में दो महिला और तीन युवक गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार की गई एक आरोपी महिला उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली है जबकि दूसरी महिला अमरोहा निवासी बताई गई है और वह मुरादाबाद में ही रह रही थी। इसके अलावा तीन पुरुष राहुल दास, बाबू उर्फ धीरज और राजू उर्फ नीरज को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी मुरादाबाद शहर में अलग-अलग स्थानों पर किराए पर रहते हैं।

सीओ सिविल लाइन इंदु सिद्धार्थ ने बताया है कि दोनों आरोपी महिलाओं के साथ ही राहुल दास व बाबू उर्फ धीरज निजी बीमा कंपनी में बीमा पॉलिसी करते हैं। लोगों को बीमा पॉलिसी बेचने के लिए यह लोग उन्हें सेक्स सर्विस मुहैया कराते थे। इसके लिए मुरादाबाद के बाहर से युवतियों को नौकरी का लालच देते हुए बुलाया जाता था और उनसे दे व्यापार कराते थे। सीओ ने बताया है कि इस गिरोह के अन्य लोगों के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को मौके से सेक्स वर्धक गोलियां, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, आईकार्ड समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है।



Next Story
epmty
epmty
Top