झूठ बोलकर नौकरी देने का दिया आश्वासन, कर दी धोखाधड़ी

झूठ बोलकर नौकरी देने का दिया आश्वासन, कर दी धोखाधड़ी

मंडला। अक्सर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की खबरें सुनने में आती रहती है। ऐसे ही धोखाधड़ी का एक मामला मध्य प्रदेश के एक जिले से सामने आया है, जिसमें एक युवक ने यहां रहने वाली दो लड़कियों को फोन के माध्यम से झूठ बोलकर नौकरी देने का आश्वासन दिया और उन्हें नागपुर बुलाया।

दरअसल मध्य प्रदेश के मंडला से एक मामला सामने आया है, जिसमे पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अफसर को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने मंडला में रहने वाली दो लड़कियों के पास कॉल की थी और खुद को आईपीएस अफसर मनीष परते बताया और लड़कियों को पुलिस में नौकरी देने का आश्वासन दिया और अपने व्हाट्सप्प पर उनके डॉक्यूमेंट मंगवाए फिर उनसे कुछ सवालो के जवाब मांगे, जिनमे उनको पास बताकर लड़कियों को नागपुर बुलवाया है। जिसके बाद लड़कियों ने नागपुर जाने की तैयारी शुरू कर दी और अपने मालिक से घर खाली करने को बोल दिया मालिक के द्वारा इसका कारण पूछने पर लड़कियों ने पूरा मामला बताया।

मामला जानने के बाद मालिक को शक हुआ और उसने पूरा मामला पुलिस को बता दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। अब इस सब के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर आरोपी युवक ने अपना असली नाम आनंद धुर्वे बताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top