गैंगस्टर की 69 लाख की संपत्ति कुर्क- मकान प्लाट कार डीसीएम जब्त

गैंगस्टर की 69 लाख की संपत्ति कुर्क- मकान प्लाट कार डीसीएम जब्त

कन्नौज। राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा गैंगस्टर के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत उसकी 69 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों ने गैंगस्टर के मकान, प्लाट, कार एवं डीसीएम को जप्त करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है। कुर्की की कार्रवाई को लेकर पुलिस और राजस्व अफसरों की गैंगस्टर के परिजनों के साथ नोकझोंक भी हुई है।

बृहस्पतिवार को छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने इलाके के डालूपुर गांव में रहने वाले सूरजपाल के बेटे शत्रुघ्न के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही के अंतर्गत उसकी 69 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की है।

शत्रुघ्न के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज होने की वजह से पुलिस और प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ गैंगस्टर के कार्यवाही की जा चुकी है।

बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के आदेश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम गैंगस्टर शत्रुघ्न की प्रॉपर्टी को कुर्क करने के लिए उसके डालूपुर गांव में पहुंच गई।

जहां पुलिस और राजस्व टीम ने अनाउंसमेंट कराते हुए गैंगस्टर शत्रुघ्न के मकान, प्लाट, स्कॉर्पियो एवं डीसीएम की कुर्की की। पुलिस ने गैंगस्टर के मकान को सील कर दिया है। मकान को सील करते समय गैंगस्टर शत्रुघ्न के परिजनों की पुलिस के साथ नोक झोंक भी हो गई।

परिजनों का आरोप है कि मकान का निर्माण शत्रुघ्न के पिता द्वारा कराया गया था, जिसमें उसके सभी पांच बेटों का हिस्सा है। सभी के पोर्शन अलग-अलग बने हुए हैं, जबकि गेट एक ही है। ऐसे हालातों में मकान सील करने से परिवार के अन्य सदस्य बेघर हो जाएंगे। लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और मकान को सील कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि वह केवल न्यायालय की ओर से जारी किए गए आदेशों का पालन कर रहे हैं। प्रॉपर्टी से संबंधित जो भी बात कहनी है वह अदालत पहुंचकर की जाये , तभी सुनवाई हो सकेगी।

epmty
epmty
Top