तिहाड़ में गैंगस्टर की हत्या- जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में हुआ मर्डर

तिहाड़ में गैंगस्टर की हत्या- जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में हुआ मर्डर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में दो स्थानों पर ग्रिल को काटने के बाद चादर के सहारे पहली मंजिल से उतरे गोगी गैंग के बदमाशों ने गैंगस्टर की हत्या कर दी। जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद गैंगस्टर के ऊपर लोहे की रॉड से हमला करते हुए बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर कर दिया गया है। तिहाड़ जेल के अफसरों ने बताया है कि गैंगस्टर की हत्या की इस वारदात को जीतेंद्र गोगी गैंग के सदस्य दीपक, योगेश टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मिलकर अंजाम दिया है। हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद टिल्लू के ऊपर नुकीले हथियारों से हमला करने के बाद बदमाशों द्वारा उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जेल अफसरों ने घायल हुए टिल्लू को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद टिल्लू को मृत घोषित कर दिया।

1 महीने के भीतर तिहाड़ जेल में गैंगस्टर की हत्या की दूसरी वारदात होने से कारागार की सुरक्षा व्यवस्था संदेह के घेरे में आ गई है। बदमाशों का निशाना बना गैंगस्टर दिल्ली रोहिणी कोर्ट में वर्ष 2021 की 24 सितंबर को हुए शूट आउट में आरोपी था। उसके गैंग के दो सदस्यों ने जीतेंद्र गोगी की अदालत के भीतर हत्या कर दी थी। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश अधिवक्ता की वेशभूषा धारण करते हुए अदालत तक पहुंचे थे। दोनों शूटर्स को पुलिस ने कोर्ट में ही मारकर ठिकाने लगा दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top