पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर युवराज सिंह गम्भीर रूप से हुआ घायल

ज़ीरकपुर, पंजाब के मोहाली जिले के ज़ीरकपुर इलाके के ढकोली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
युवराज हाल ही में फगवाड़ा में कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की गोली मारकर की गई हत्या में शामिल था। पुलिस उसका लगातार पीछा कर रही थी। फगवाड़ा में हुई मुठभेड़ के दौरान वह बच निकल कर फरार हो गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि युवराज ढकोली के एक होटल में छिपा हुआ है, जिस पर सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप गोयल के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने होटल को घेर लिया और गैंगस्टर जोरा को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। जीरकपुर के पुलिस उपाधीक्षक और एनकाउंटर स्पेश्लिस्ट बिक्रमजीत सिंह बराड़ भी ऑपरेशन का हिस्सा थे। इस दौरान खुद को घिरा पाकर युवराज ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
उसके साथ एक और साथी भी था जिसके बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है। करीब दो घंटे तक पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ चली। दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस दौरान गोयल उस समय बाल-बाल बच गये, जब एक गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। मुठभेड़ के दौरान युवराज को पैरों में दो गोलियां लगीं और उसे सबसे पहले जीरकपुर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एक अन्य अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार गैंगस्टर पर जालंधर-ग्रामीण थाने में पहले भी हत्या का मामला दर्ज है। युवराज जालंधर का ही रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 21 वर्ष बताई जाती है। वह रमज़ान मलिक के नाम से एक फर्जी पहचान पत्र के आधार पर होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस ने होटल की तलाशी के दौरान उसके कमरे से 32 बोर के दो पिस्तौल और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस को मौके से चले हुये कारतूस के खोल भी बरामद हुये हैं। पुलिस ने युवराज से उसका मोबाइल फोन बरामद कर इसे फारेंसिक जांच के लिये भेजा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।