ज्वाइंट ऑपरेशन में गैंगस्टर का खात्मा- एनकाउंटर में किया गया ढेर

गुरुग्राम। गुरुग्राम और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान दो लाख रुपए के कुख्यात इनामी गैंगस्टर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जिसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार की तड़के हरियाणा के गुरुग्राम में हुई मुठभेड़ में गुरुग्राम और बिहार पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाते हुए बिहार के 2 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर सरोज राय को मार गिराया है।
पुलिस काउंटर में मारे गए गैंगस्टर सरोज राय के खिलाफ बिहार में तकरीबन तीन दर्जन यानी बत्तीस से भी ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। गुरुग्राम और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर हुआ कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय गुरुग्राम में भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था। एनकाउंटर के दौरान गैंगस्टर सरोज राय का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा है।
मुठभेड़ के दौरान बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जख्मी हालत में बिहार पुलिस के जवान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर हुए 2 लाख के इनामी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।