गैंगस्टर में वांछित टॉप-टेन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस लगातार बदमाशों पर भारी पड़ रही है। खतौली पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित चल रहे टॉप टेन बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के कब्जे से एक बाइक और तमंचा बरामद किया गया है।
जनपद की खतौली कोतवाली के नवीन मंडी चौकी प्रभारी अशोक चौधरी शुक्रवार को अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक बदमाश को पूछताछ के लिए रोका गया लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाईक पर सवार होकर भाग रहे बदमाश को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम गैंगस्टर में वांछित टॉप टेन अपराधी पारुल बताया गया है। पुलिस ने पकडे गये बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और बाईक बरामद की है। पुलिस टीम गिरफ्तार किए गए बदमाश को लेकर थाने आई और संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
इसके अलावा जनपद के थाना पुरकाजी का टॉप-टेन गौ तस्कर रब्बानी पुत्र पप्पू अपनी जमानत तुडवाकर जेल चला गया है। बताया जा रहा है कि पुरकाजी थाने का टॉप 10 गैंगस्टर व शातिर गौ तस्कर ग्राम हरीनगर निवासी रब्बानी पुत्र पप्पू आजकल जमानत पर आया हुआ था। जनपद में पुलिस जिस तरह से एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाते हुए बदमाशों को लंगड़ा कर जेल भेज रही है, उससे बुरी तरह से घबराए रब्बानी ने शुक्रवार को अपनी जमानत तुडवाई और पुलिस के हाथों से बचने के लिए जेल चला गया।