एनकाउंटर में गैंगरेप के आरोपी को लगी गोली- दूसरा दौड़ा कर दबोचा

एनकाउंटर में गैंगरेप के आरोपी को लगी गोली- दूसरा दौड़ा कर दबोचा

लखनऊ। दिव्यांग युवती के साथ गैंगरेप करने के बाद फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में दबोच लिया है। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे को पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार किया है। घायल हुए आरोपी को ट्रीटमेंट के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।


सोमवार को राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 मार्च को पड़ोस की दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही दिव्यांग युवती के साथ गैंगरेप करके फरार हुए दोनों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगरेप के दोनों आरोपी संदीप यादव एवं मायाराम जंगल की तरफ भाग रहे हैं, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों रेप आरोपियों की घेराबंदी की तो खुद को पुलिस के चंगुल में फंसता हुआ देखकर आरोपी संदीप यादव ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।


जवाबी मोर्चा संभालने वाली पुलिस ने जब मुकाबला करते हुए गोली चलाई तो वह संदीप यादव के पैर में लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने संदीप यादव को दबोच कर केजीएमयू हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है, पुलिस ने दूसरे आरोपी मायाराम को दौड़ाकर पकड़ लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top