गंगा स्नान मेला- व्यवस्था बनाने को लागू किया ट्रैफिक डायवर्जन- अब...

गंगा स्नान मेला- व्यवस्था बनाने को लागू किया ट्रैफिक डायवर्जन- अब...

मेरठ। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित किये जा रहे गंगा स्नान मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात डायवर्सन लागू कर दिया गया है। किठौर से भारी वाहनों को डाइवर्ट करके हापुड से होते हुए निकाला जा रहा है।

मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा गंगा स्नान मेले के मददेनजर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। एसपी यातायात के आदेश पर लागू किए गए रूट डायवर्जन के चलते अब सभी भारी वाहन जिन्हें गढ़मुक्तेश्वर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर या इससे आगे जाना है, वह सभी वहां अब किठौर से मवाना होते हुए वाया बिजनौर होकर जाएंगे।

रूट डायवर्सन को सखती से लागू करने एवं व्यवस्था बनाने को लेकर यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी किठौर में लगा दी गई है।

एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया है कि गंगा स्नान के मौके पर गढ़मुक्तेश्वर से लेकर ब्रजघाट तक बड़ा मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग दूरदराज से भी आते हैं।

ऐसे में यातायात व्यवस्था खराब नहीं हो और लोगों को भी आने-जाने में दिक्कत नहीं हो इसे देखते हुए हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर के पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते हुए यह रूट डायवर्शन लागू किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top