4 दारोगाओं के निलंबन के बाद गैंगरेप का आरोपी दरोगा पुत्र गिरफ्तार

4 दारोगाओं के निलंबन के बाद गैंगरेप का आरोपी दरोगा पुत्र गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। जनपद के सजेती थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार के मामले में डीआईजी द्वारा की गई चार दारोगाओं के निलंबन की कार्यवाही के बाद पुलिस ने आरोपी दरोगा पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बड़े पुत्र व अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबीशें दे रही है।

जनपद के थाना सजेती क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार के मामले के तूल पकड़ने के बाद डीआईजी द्वारा की गई 4 दारोगाओं के निलंबन की कार्यवाही के बीच पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दारोगा के छोटे पुत्र दीपू यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब आरोपी के बड़े भाई व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ तभी से दे रही है। गौरतलब है कि गैंगरेप पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रहे पिता को बुधवार सुबह सजेती के अनूपुर चैराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस की कार्रवाई पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े करते हुए कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा काटा था। पीड़ित परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने आरोपियों व पुलिस की मिलीभगत से किशोरी के पिता की हत्या का आरोप लगाया था। पीड़िता के पिता की मौत के बाद मचे बवाल के बीच पुलिस ने तेजी दिखाते हुए जिस ट्रक से दुर्घटना हुई थी उसे कब्जे में लेते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया था। गैंगरेप पीड़िता के पिता की सड़क हादसे में मौत की जानकारी होते हुए जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की थी और निष्पक्ष कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सजेती थाने पर 9 मार्च को पंजीकृत मुकदमे में एक अन्य आरोपी गोलू यादव को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थी। जिनमें से एक आरोपी दीपू यादव को बुहस्पतिवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है। जल्दी ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top