हाईवे व सुनसान रास्तों पर लूट करने वाले गैंग का भंडाफोड- 5 आरोपी अरेस्ट

हाईवे व सुनसान रास्तों पर लूट करने वाले गैंग का भंडाफोड- 5 आरोपी अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मंडी पुलिस ने लूट के अभियोगों को खुलाा करते हुए 5 लूट क आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा व भारी मात्रा में वाहन बरामद किये है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 5 लूट के आरोपियों को सिसोना रोड बागोवाली गांव के पास से गिरफ्तार करते हुए थाना नई मण्डी पर पंजीकृत लूट के अभियोगों का खुलासा किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 तमंचे मय 4 कारतूस 315 बोर, 2500 रुपये नकद-लूटे हुए, हीरो सुपर स्पलैंडर मोटरसाइकिल के अलावा कई बाईके बरामद की है, जिसमें हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स एचआर 06 क्यू 5287, हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स एचआर 02 एजे 1227, हीरो स्पलैण्डर प्लस यूपी 15 एई 4026, हीरो स्पलैण्डर प्लस यूपी 12 एम 1952, हीरो पेशन प्रो डीएल 5 एसवाई 9621, हीरो स्पलैण्डर प्लस यूके 17 एफ 6504, यामाहा एफजेड एस बिना नम्बर, हीरो स्पलैण्डर प्लस यूपी 15 डीसी 8756, टीवीएस अपाचे यूके 07 एकडब्ल्यू 3534, होण्डा शाइन यूके 08 के 7488, स्कूटी एक्टिवा एचआर 26 बीजेड 3032 (उपरोक्त सभी वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर ई-चालान ऐप के अनुसार लिखे गये हैं) आरोपियों से बरामद किये गये निम्नलिखित वाहनों के सम्बंध में स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम नितिन उर्फ भूरी पुत्र सोमदत्त निवासी मुस्तफाबाद थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, राहुल गोयल पुत्र सुशील निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र जयप्रकाश निवासी मुस्तफाबाद थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर, मोनू पुत्र रमेश निवासी काजीपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर, शोएब पुत्र नईम निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया है। आरोपियों ने अपराध कारित करने का तरीका बताया कि मोड्स ओपरेंडी गैंग के सदस्य हाईवे व सुनसान रास्तों पर खेतों के आसपास छिपकर आने-जाने वाले व्यक्तियों से मोटरसाइकिल, मोबाइल व नकदी लूट लेते थे, गैंग द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर, रुडकी, मंगलौर व आस-पास के जनपदों में लूट की घटनाओं को कारित किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top