भोले भाले किसानों को चूना लगाने वाला गैंग गिरफ्तार-मिली राहत
हरदोई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के खिलाफ कराई जा रही कार्यवाही लगातार अपना रंग दिखा रही है। एडीजी एवं डीजी जोन के मार्गदर्शन में हरदोई पुलिस ने एक ऐसे गैंग के सरगना समेत 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है जो सरकारी योजना के नाम पर किसानों के कागजात लेकर उन पर बाइक लोन पर निकालते हुए उन्होंने ओने-पोने दामों पर बेच देता था। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार शातिर बदमाशों के कब्जे से लोन पर निकाली गई 15 बाईकें बरामद की है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि जनपद में भोले-भाले किसानों से बड़े पैमाने पर शातिरों द्वारा ठगी की जा रही थी। इस गैंग के सदस्य किसान योजना के नाम पर गांव देहात के इलाकों में जाकर किसानों से उनके कागजात अपने कब्जे में कर लेते थे। उसके बाद किसानों के उन कागजों पर शातिर बदमाश ऋण देने वाली कंपनियों से बाइक निकलवाते और उन्हें औने-पौने दामों पर ठिकाने लगा देते। पुलिस को जब इस मामले का पता चला तो हरदोई पुलिस को इस गैंग का भंडाफोड़ करने के लिए लगाया गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग के सरगना संतोष पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम कल्याणी थाना पिहानी हरदोई के अलावा तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में खुलासा किया कि वह गांव देहात में पहुंचकर किसानों को किसान योजना का लाभ दिलाने की बात कहकर उनके विभिन्न कागजात अपने कब्जे में कर लेते हैं और उन कागजों के सहारे ऋण देने वाली कंपनियों से बाइक लोन पर ले लेते हैं। बाद में लोन पर ली गई इन बाइकों को औने पौने दामों पर अन्य लोगों को बेचकर आर्थिक लाभ हासिल कर लिया जाता है। पुलिस ने पकड़े गए गैंग की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से 15 बाइकें बरामद की है, जो किसानों के कागजात के आधार पर ऋण देने वाली कंपनियों से ली गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई है कि इस गैंग की गिरफ्तारी के बाद लाखों रुपए की चपत झेल रहे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस गैंग का भंडाफोड़ करने वाली अपनी तेज तर्रार टीम को 20000 रूपये का नकद इनाम दिए जाने का ऐलान किया है।