पलक झपकते ही कारों से माल उड़ाने वाले गैंग का खुलासा- दो अरेस्ट

पलक झपकते ही कारों से माल उड़ाने वाले गैंग का खुलासा- दो अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। सामान आदि की खरीदारी अथवा अन्य किसी काम से सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करके गए लोगों की कारों से पलक झपकते ही माल उड़ाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। घुमंतू जाति के इन चोरों से हजारों रुपए की नकदी, लैपटॉप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक, खाली चेक, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामान बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान की अगुवाई में उप निरीक्षक राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी, हेड कांस्टेबल शिव ओम भाटी, हेड कांस्टेबल अशोक खारी, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद अशफाक तथा कांस्टेबल जितेंद्र सिंह की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर वहलना कट के पास शामली रोड से घुमंतू जाति के शक्ति पुत्र संदनम निवासी पापड़ी बाजार के बाहर सब्जी मंडी के सामने झुग्गी सदर बाजार दिल्ली, हाल पता जटवाड़ा पुल के पास झुग्गी झोपड़ी थाना ज्वालापुर हरिद्वार तथा सूरज पुत्र लक्ष्मण निवासी पीर खाने वाली गली वार्ड नंबर 2 गुयाना मंडी पंजाब हाल पता जटवाड़ा पुल के पास झुग्गी झोपड़ी थाना ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।


उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 33000 की नगदी, एप्पल कंपनी का एक लैपटॉप, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक चेक बुक, तीन खाली चेक, दो ड्राइविंग लाइसेंस, दो एटीएम कार्ड, एक लेडिस पर्स, विजिटिंग कार्ड तथा अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। एसपी सिटी ने बताया है कि बरामद हुए सामान के संबंध में सत्यदेव सिंह पुत्र कलीराम द्वारका नई दिल्ली द्वारा शहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया था कि 27 अक्टूबर को वहलना चौक के पास शामली रोड से अज्ञात चोर उसकी एसयूवी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखी अटैची जिसमें 50000 रुपए, शस्त्र लाइसेंस, चेक बुक, खाली चेक और पहचान पत्र आदि थे, चोरी कर लिया है।

बदमाशों से की गई पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वह गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। खानाबदोश किस्म के होने की वजह से हमारा कोई स्थाई पता नहीं है। हम लोग कहीं पर भी झुग्गी झोपड़ी डालकर अपनी गुजर बसर करने लगते हैं और आसपास के इलाकों में घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पैसे कमाते हैं। आरोपियों ने कई अन्य घटनाओं का इकबाल करते हुए बताया है कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के घासीपुरा में लगे मेले से उन्होंने फॉर्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर को चकमा देकर बैग लूट लिया था। शहर के वहलना चौक से सड़क किनारे खड़ी एसयूवी गाड़ी का शीशा तोड़कर उन्होंने अटैची चोरी की थी। एसपी सिटी ने चोरी के बड़े मामले का खुलासा कर दो बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए उनकी हौसला अफजाई की है।

epmty
epmty
Top