लिफ्ट देकर मोबाइल लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश- ढाई लाख के मोबाइल..

लिफ्ट देकर मोबाइल लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश- ढाई लाख के मोबाइल..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने एसपी देहात के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के प्रयवेक्षण में लिफ्ट देकर मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तकरीबन ढाई लाख रुपए कीमत के चोरी एवं लूट के मोबाइल बरामद किए गए हैं।


मंगलवार को एसपी देहात संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बुढ़ाना कोतवाल आनंद देव मिश्रा की अगवाई में पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, उप निरीक्षक संदीप चौधरी, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल बलजीत सिंह ने मुखबिर की सूचना पर खतौली तिराहे के पास दबिश देते हुए तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए योगेश पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम भैंसाना थाना बुढ़ाना, प्रवेश पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम भैंसाना थाना बुढ़ाना तथा शाह आलम पुत्र आफताब आलम निवासी रहमतनगर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 13 मोबाइल बरामद किए हैं। अलग-अलग कंपनी के इन मोबाइलों की कीमत तकरीबन ढाई लाख रूपए है।

एसपी देहात ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पूछताछ में बताया है हमारी दोस्ती हर्षित उर्फ गोलू, तरुण पुत्रगण हर्षवर्धन निवासीगण कस्बा व थाना बड़ौत जनपद बागपत के साथ थी, जोकि अपने अन्य साथियों दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत व चांद उर्फ छोटू उर्फ बबलू निवासी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत के साथ मिलकर चोरी/लूट की घटनाएं करते थे।


बदमाशों ने बताया कि हर्षित उर्फ गोलू , तरुण , चाँद उर्फ छोटू, दीपक उपरोक्त अपने साथीयों के साथ मोबाईल चोरी/लूट की घटना करके मोबाईल हम लोगों को दे जाते थे तथा हम लोग इन मोबाईल को बेच देते थे। पुलिस द्वारा पकडे गये शाह आलम की मुजफ्फरनगर में मोबाईल की दुकान है, जिस कारण से उसकी काफी लोगों से जानकारी है और शाहआलम की मदद से मोबाईल सही दाम पर बिक जाते थे। मोबाईल बेचकर मिले पैसों को हम सभी लोग आपस में बांट लेते थे।

बदमाशों ने बताया है कि दिनांक 09/10.01.2024 की रात्रि को हर्षित उर्फ गोलू , तरुण , चाँद उर्फ छोटू, दीपक उपरोक्त द्वारा एक व्यक्ति को सवारी के रूप में गाड़ी में बैठाकर उसका मोबाईल व नगदी लूटने का घटना कारित की गयी थी। जिसके बाद दीपक तथा चाँद उर्फ छोटू उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए थे। बरामद 13 मोबाईल तरुण व हर्षित उर्फ गोलू हमें बेचने के लिए दे गए थे जिन्हें हम लोग बेचने जा रहे थे ।

epmty
epmty
Top