चोर गिरोह का पर्दाफाश- दो आरोपी अरेस्ट- कई बाईकों सहित अन्य माल बरामद

चोर गिरोह का पर्दाफाश- दो आरोपी अरेस्ट- कई बाईकों सहित अन्य माल बरामद

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में थाना नई मंडी पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी के मुकदमे का खुलासे करते हुए उनके कब्ज से पांच बाईकों सहित अन्य माल बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरो को पचैण्डा रोड से नसीरपुर रोड की तरफ जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 5 मोटरसाईकिल व 1 मोटरसाईकिल रेहडा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल मुजफ्फरनगर, असलम पुत्र जिन्दा निवासी मौहल्ला मरियमपुरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर है।


पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम अपनी जरूरतों की पूर्ति करने के लिये जनपद में अलग-अलग स्थानों से मोटर साईकिल चोरी करते है एवं जरूरतमंद लोगों को सस्ते दामों पर बेचकर धन लाभ अर्जित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बबलू कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

epmty
epmty
Top