अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का भंडाफोड़- करोड़ों रुपए बरामद- छह गिरफ्तार

अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का भंडाफोड़- करोड़ों रुपए बरामद- छह गिरफ्तार

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के एक करोड़ 21 लाख रुपए बरामद किये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जिले के कस्बा जहांगीराबाद के एक व्यवसाई ने 29नवंर की रात्रि में अपने चालक व एक अन्य व्यक्ति द्वारा कार में रखे 30लाख रूपए चुराए जाने का थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस संबंध में थाना जहांगीराबाद की पुलिस को लगाया गया था पुलिस द्वारा जांच में 6 लोग को पकड़ा गया जिनके पास से एक करोड़ 21 लाख रुपए बरामद हुए हैं।

एसएसपी ने बताया की पुलिस टीम को पता चला कि उनमें से एक व्यक्ति ने अपने दो रिश्तेदारों को साढ़े चार चार लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं अर्थात कुल मिलाकर एक करोड़ 21 लाख रुपए पुलिस ने बदमाशों से बरामद किए हैं जिनमें कुछ कैश तथा कुछ बैंक अकाउंट में मौजूद है। एसएसपी ने बताया की बैंक अकाउंट में मौजूद पैसे को फ्रीज करने के लिए उन्होंने पत्राचार किया है उन्होंने बताया की रिकवरी की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा जनपद गाजियाबाद स्थित एक मकान से चोरी करने की स्वीकृति की है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम पत नेमपाल, यतेंद्र एवं रंजीत सिंह कस्बा जहांगीराबाद के मौ0 लौधान के निवासी हैं जबकि तरुण, राघव उर्फ भोला नामक चोर जहांगीराबाद के ही ग्राम चांदोक का निवासी है उमेश सैनी वह सुमित थाना कानपुर के ग्राम नागौर का रहने वाला है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top