रेकी कर लूट चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश- चोरी के माल के साथ 4.....

रेकी कर लूट चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश- चोरी के माल के साथ 4.....

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आना सिविल लाइन पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन एवं मोबाइल चोर एवं लूट गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई चार बाइक, एक ई रिक्शा, दो मोबाइल तथा हजारों रुपए की नकदी बरामद की है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद में शातिर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल की अगुवाई में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार अत्री, सब इंस्पेक्टर कुलदीप चौधरी, हेड कांस्टेबल आदित्य, हेड कांस्टेबल लोकेश कुमार, हेड कांस्टेबल सोविंद्र, कांस्टेबल अंकित कुमार एवं कांस्टेबल ब्रह्मदेव की टीम ने शहर के महावीर चौक पर चेकिंग अभियान चलाते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

अरेस्ट किए गए अनस पुत्र नूरदीन निवासी मौलाना आजाद कालौनी निकट दर्गा मस्जिद बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉडर जनपद कमिश्नरेट गाजियाबाद, सुऐब पुत्र शामीन निवासी मौलाना आजाद कालौनी निकट दर्गा मस्जिद बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉडर जनपद कमिश्नरेट गाजियाबाद मूल निवासी गांव उमरपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर, समीर पुत्र फखरूद्दीन उर्फ फक्कू निवासी मौलाना आजाद कालौनी निकट दर्गा मस्जिद बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉडर जनपद कमिश्नरेट गाजियाबाद, अरशद पुत्र पप्पन निवासी उत्तराचल बिहार कालौनी निकट आयशा मस्जिद बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉडर जनपद कमिश्नरेट गाजियाबाद के कब्जे से चोरी की गई प्लैटिना हीरो एचएफ डीलक्स हीरो सुपर स्प्लेंडर हीरो स्प्लेंडर तथा दो मोबाइल फोन एवं ₹22000 की नकदी बरामद की है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों की कुंडली खंगाले जाने के दौरान उनके खिलाफ जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली के थानों में विभिन्न मामले दर्ज मिले हैं।

पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि वह बाइक चोरी करने से पहले सड़कों एवं कॉलोनी में घूम कर रेकी करते हैं और उचित समय देखकर दिन अथवा रात में मोटरसाइकिल के लाक को झटका मार कर तोड़ने के बाद उसे चोरी कर लेते हैं।

चोरी की गई बाइक के माध्यम से हम गाजियाबाद एवं दिल्ली बॉर्डर के आसपास मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते हैं और लूटे हुए मोबाइल लोनी गाजियाबाद ले जाकर फखरुद्दीन उर्फ फक्कू पुत्र बाबू को बेच देते हैं।

उन्होंने बताया कि फखरुद्दीन लूट अथवा चोरी के मोबाइल के लॉक तोड़कर एवं आईएमइआई नंबर बदलकर उन्हें बेच देता है।

Next Story
epmty
epmty
Top