चलती गाड़ियों से माल उड़ाने वाले गैंग का भंडाफोड़- 5 शातिर अरेस्ट

चलती गाड़ियों से माल उड़ाने वाले गैंग का भंडाफोड़- 5 शातिर अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नई मंडी पुलिस ने सड़क किनारे बने होटल पर खड़े या चलते ट्रकों से माल उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से गाड़ियों से चोरी किया गया तकरीबन 16 लाख रुपए की कीमत का सामान एवं कैंटर गाड़ी बरामद की गई है।

रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने थाना नई मंडी पुलिस द्वारा किए गए गुडवर्क की जानकारी देते हुए बताया है कि नई मंडी कोतवाल बबलू सिंह वर्मा ने थाने के उपनिरीक्षक जयप्रकाश भास्कर, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल सुमित त्यागी, हेड कांस्टेबल इरफान अली, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल रिंकू कुमार और कांस्टेबल चंद्रभान की टीम के साथ सड़क किनारे खड़े या दौड़ने वाले वाहनों के भीतर से माल उड़ाने वाले पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह पुत्र मामराज सिंह द्वारा थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमे के सिलसिले में कार्यवाही करते हुए भगवान दास पुत्र भरतू उर्फ भरत सिंह निवासी ग्राम दहीसरा थाना कुंडली तहसील राई जिला सोनीपत हरियाणा, केशव पुत्र रामकरन निवासी ग्राम दहीसरा थाना कुंडली तहसील राई जिला सोनीपत हरियाणा, रोहित पुत्र सतपाल निवासी ग्राम दहीसरा थाना कुंडली तहसील राई जिला सोनीपत हरियाणा, प्रवेज पुत्र शौकीन निवासी खिरवा थाना सरधना जनपद मेरठ, दीपक पुत्र टीटू निवासी खिरवा थाना सरधना जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका साथी विजय शर्मा पुत्र नामालूम निवासी सागरपुर दिल्ली (वांछित) है।

पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया था कि 28 दिसंबर को थाना नहीं मंडी कोतवाली क्षेत्र में संगम होटल पर खड़े उसके कंटेनर से पतंजलि कंपनी के च्यवनप्राश के 141 बॉक्स चोरी कर ले गए हैं। इसके अलावा 4 जनवरी को एक अन्य वाहन चालक द्वारा बताया गया था कि उसके वहां से दवाई के 10 बॉक्स चोरी किए गए हैं।

पुलिस ने पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशान देही पर 99 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 डिब्बे 1 किलोग्राम पतंजली स्पेशल च्यवनप्राश कुल 1188 डिब्बे (अनुमानित कीमत 5 लाख), 9 पेटी पंतजली प्रत्येक पेटी में 48 शीशी हनी कुल 432 शीशी, 8 डिब्बे कैप्सूल (अनुमानित कीमत 11 लाख के अलावा 5100/- रूपये नकद तथा घटनाओं में प्रयुुक्त एक केन्टर गाडी प्रय़ुक्त) बरामद की है।

एसपी सिटी ने बताया है कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि एक उनका एक संगठित अन्तर्राज्यीय गिरोह है जो रात्रि में सड़क किनारे खड़े माल-वाहक वाहनो से सामान चोरी की घटना कारित करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण चोरी किये गये सामान को कैंटर (बरामद) में भरकर ले जाते हैं तथा अपने साथी विजय शर्मा (वांछित) की सहायता से अलग-अलग राज्यों व जनपदों मे बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।

epmty
epmty
Top