किसानों की ट्यूबवेल ठप्प करने वाले गैंग का पर्दाफाश-7 अरेस्ट

किसानों की ट्यूबवेल ठप्प करने वाले गैंग का पर्दाफाश-7 अरेस्ट

सहारनपुर। बिजली के मोटर और स्टार्टर चोरी करके किसानों की ट्यूबवेल को ठप्प कर देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गई विद्युत मोटर, 7 किलो तांबा, स्टार्टर एवं चोरी करने के उपकरण तथा बाइक व अवैध असलहा बरामद किया गया है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने किसानों की ट्यूबवेलों से बिजली की मोटर एवं स्टार्टर आदि कीमती सामान चोरी कर सिंचाई के काम को ठप्प कर देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया है कि थाना सरसावा पुलिस ने इस गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सरसावा पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी उस समय की गई है जब पुलिस नकुड रोड पर गुरुकुल स्कूल के पास जंगल में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे आनन्द पुत्र धर्मपाल नि0 ग्राम नगला खारी थाना कुतुबशेर जिला कुतुबशेर, सहारनपुर, टोनी पुत्र कितेपाल नि0 ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा, सहारनपुर, योगेश पुत्र मेघराज नि0 ग्राम डूगर किशनपुर थाना तीतरो, सहारनपुर, सुरेश पुत्र प्रेमचन्द नि0 ग्राम पिलखनी थाना सरसावा, सहारनपुर, शिव कुमार पुत्र तेलूराम नि0 ग्राम उनाली थाना कुतुबशेर, सहारनपुर, कतलू पुत्र कैमूदीन नि0 मौ0 वाडियो का कुआ मानकमऊ थाना कुतुबशेर, सहारनपुर, परवेज पुत्र शकील निवासी निकट मदीना मस्जिद मानकमऊ थाना कुतुवशेर, सहारनपुर को किसानो की टयूबवैलो से चोरी की गयी मोटरों व स्टार्टर व चोरी करने के उपकरण व अवैध शस्त्रों / कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बदमाशों के कब्जे से 08 मोटर बिजली, 01 मोटर समरसैबिल मय 02 पंखा, 01 पंखा मोटर, 7 किलो तांबे का तार, बिजली मोटर के खुले पार्टस, चोरी करने के उपकरण, 01 मोटर सा0 बिना नम्बर प्लेट प्लेटीना, 02 अदद तमंचा 315 बोर .04 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर .02 अदद चाकू नाजायज बरामद किये गये है।

आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उ0नि0 सतेन्द्र सिंह, उ0नि0 आदेश पांचाल, उ0नि0 विकास सिंघल, है0का0 मुकेश तथा कां0 रोहित मान, कां0 नितिन कुमार,.कां0 अरूण तोमर,.कां0 सूरज कुमार की पीठ थपथपाते हुए एसएसपी ने सभी सदस्यों का हौंसला बढाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top