लापरवाही पर गिरी गाज-एसएसपी ने बदल दिए 10 थानेदार
गोरखपुर। लापरवाही के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक ही झटके के भीतर 10 थानेदारों का तबादला कर दिया है। तीन लापरवाह थानेदारों के हाथ से थानों की कमान छीन ली गई है। तीन नए दरोगाओं पर विश्वास जताते हुए एसएसपी द्वारा अब उन्हें थानों की कमान सौंपी गई है।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत शाहपुर इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा को यहां से हटाकर अब कोतवाली थाने में तैनात किया है। कोतवाली के इंस्पेक्टर अजय कुमार मौर्या के खिलाफ लगातार मिल रही लापरवाही की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा अब उन्हें लोक शिकायत प्रकोष्ठ से अचेस अटैच कर दिया गया है।
बड़हलगंज थाने के इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा को शाहपुर थाने तथा बेलीपार इंस्पेक्टर संदीप यादव को अब बांसगांव थाने पर भेजा गया है। अभी तक बांसगांव इंस्पेक्टर रहे सत्यप्रकाश सिंह को यहां से हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर गोला जय नारायण शुक्ला को बड़हलगंज थाने का इंस्पेक्टर बनाया गया है। खजनी इंस्पेक्टर इकरार अहमद को अब बेलीपार थाने की कमान सौंपी गई है। पीपीगंज के इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह चौबे को यहां से हटाकर अब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल भेजा गया है। सर्विलांस सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को अब राजगढ़ थाने की कमान सौंपी गई है। राजघाट थाना अध्यक्ष के पद पर तैनात संजय मिश्रा को अब खजनी का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। बड़हलगंज एसएसआई अश्वनी तिवारी को गोला थाने की कमान सौंपी गई है। सिकरीगंज के थानेदार दीपक सिंह को पीपीगंज तथा पिपराइच थाने के एएसआई राजकुमार सिंह को अब सिकरीगंज थाने का प्रभार दिया गया है।