लापरवाही पर गाज- जांच में दोषी मिले एसओ समेत 3 लाइन हाजिर

लापरवाही पर गाज- जांच में दोषी मिले एसओ समेत 3 लाइन हाजिर

अलीगढ़। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई जांच में दोषी पाए गए थाना अध्यक्ष मडराक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा इनके साथ लापरवाही करने और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के मामले में शामिल चौकी इंचार्ज एवं बीट कांस्टेबल के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की और से की गई कार्यवाही के अंतर्गत मडराक थाना अध्यक्ष उमेश शर्मा, हल्का उप निरीक्षक सुशील कुमार और बीट कांस्टेबल राजकुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। लाइन हाजिर किए गए तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से जांच कराई गई थी।

एसपी ग्रामीण की जांच में पाया गया है कि टप्पल में बीते दिनों घायल करके कार लूटने के मामले में गलत सत्यापन किया गया था, इसमें थाना अध्यक्ष मडराक एवं तत्कालीन थाना अध्यक्ष गोंडा उमेश चंद्र दोषी पाए गए थे। यह रिपोर्ट जब एसएसपी को दी गई तो उन्होंने कार्यवाही का डंडा चलाते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top