सीएम कार्यक्रम में गैरहाजरी पर गिरी गाज- 6 सिपाही किए सस्पेंड
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के अलावा नगर निकाय चुनाव में लगाई गई ड्यूटी से अनुपस्थित रहे आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर एसपी द्वारा कार्यवाही की गाज गिराई गई है। ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले सभी 6 कांस्टेबलों को एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
रविवार को आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जनपद के आधा दर्जन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का फरमान जारी किया है। निलंबित किए गए आरक्षियों के ऊपर जनपद में 3 मई को दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के अलावा मतदान एवं मतगणना जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया गया है।
इन कर्मचारियों के कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छारिता बरतना पाई गई है। निलंबित किए गए आरक्षियों में पवई थाने के दो, मुबारकपुर थाना क्षेत्र से एक, रौनापार से एक, मेंहनगर से 1 तथा सरायमीर से एक आरक्षी शामिल है।