जंगल में दो स्थानों पर चलती मिली भट्टी- हजारों लीटर कच्ची शराब बरामद
मुजफ्फरनगर। सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की दो थाना पुलिस ने अपने अपने इलाके के जंगल में चल रही कच्ची शराब के निर्माण की भट्टी बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से हजारों लीटर कच्ची शराब के अलावा हजारों लीटर लहन एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर रही जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस ने इलाके में बह रही काली नदी के किनारे ग्राम मथेडी के जंगल में छापामार कार्यवाही करते हुए कच्ची शराब की कसीदगी कर रहे थाना मंसूरपुर के ग्राम सराय निवासी अमित पुत्र श्रीपाल को रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस को मौके से 500 लीटर कच्ची शराब के अलावा 710 लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरणों में शामिल सिल्वर की दो पतीली, एक तश्तरी, एक पाइप, एक मग, एक कीप, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, एक कनस्तर तथा तीन ड्रम आदि सामान बरामद हुआ। पुलिस ने गडढा खोदकर लहन को मौके पर नष्ट करा दिया। पुलिस गिरफ्तार किए गए अमित को लेकर थाने आई और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
उधर जनपद की थाना ककरौली पुलिस ने गांव भुवापुर के जंगल में शराब बना रहे थाना खतौली क्षेत्र की लोधा कॉलोनी निवासी अंकुर पुत्र सुंदर को रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस को मौके से 550 लीटर शराब कच्ची शराब के अलावा 1400 लीटर लहन तथा शराब बनाने के उपकरणों में शामिल ड्रम, भगोना एवं पतीला आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कच्ची शराब की खपत को देखते हुए लोग जंगल में अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण करने में लग गए हैं। उधर जनपद की सजग पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए इस अनैतिक काम पर अपनी निगाह जमाए रखकर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।