भगोड़े पूर्व मंत्री हाजी याकूब और परिवार को मिला पुलिस का एक और तमगा

भगोड़े पूर्व मंत्री हाजी याकूब और परिवार को मिला पुलिस का एक और तमगा

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे भगोड़ा घोषित हाजी याकूब कुरैशी पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। हाजी याकूब कुरैशी के अलावा उसके दोनों पुत्र तथा पत्नी समेत सात लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। 7 महीने से फरार चल रहे मीट कारोबारी पूर्व मंत्री और उसके परिजनों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई से अब हड़कंप मचा हुआ है।

जनपद पुलिस की ओर से बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी के खिलाफ जिलाधिकारी की अनुमति के बाद गैंगस्टर के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। फरारी के बाद भगोड़ा घोषित किए गए पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा कुरैशी और उसके दोनों बेटों इमरान एवं फिरोज कुरैशी समेत सात लोगों के खिलाफ देर रात जनपद मेरठ के खरखौदा थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। याकूब कुरैशी के दोनों बेटों इमरान एवं फिरोज पर पहले से ही पुलिस द्वारा इनाम घोषित है। अब गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों बेटों पर इनाम की राशि में बढ़ोतरी की जा सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top