समय समय की बात-गले में तख्ती डालकर बोला बदमाश एसपी साहब मुझे बचाइए

गाजीपुर। गले में तख्ती डालकर आत्मसमर्पण करने के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे वांछित बदमाश ने पुलिस अधीक्षक से स्वयं को बचाने की गुहार लगाई। हाथ में हथियार लेकर बड़ों बड़ों की घिग्घी बंधवाने वाले बदमाश को इस हाल में देखकर पुलिसकर्मियों के अलावा अन्य लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।
दरअसल पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालते ही आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे ने जनपद की पुलिस व्यवस्था को काफी चुस्त दुरुस्त कर रखा है। एसपी के आदेशों के चलते गई पुलिस मुठभेड़ में कई शातिर अपराधी पुलिस की गोली का निशाना बनते हुए जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। ऐसे हालातों में अब अपराधियों के बीच एसपी की दहशत देखने को मिल रही है।
बृहस्पतिवार को अपने गले में तख्ती डालकर एसपी दफ्तर पहुंचे बदमाश विशाल बिंद ने कहा कि सर मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं। मुझे पुलिस से बचाइए। अब मैं कोई अपराध नहीं करूंगा। बदमाश के गले में लटकी तख्ती पर लिखी इन लाइनों को पढ़ते ही वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। भारी संख्या में पुलिस एसपी दफ्तर पहुंच गई और युवक को पकड़ लिया गया।
इस दौरान हुई बातचीत में बदमाश ने कहा कि वह भांवरकोल थाना क्षेत्र में हुई लूट में वांछित है। एसओजी उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही थी। गोली मारे जाने के डर से वह आत्मसमर्पण करने के लिए एसपी दफ्तर पहुंचा है।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया है कि युवक ने अपना नाम विशाल बिंद बताया है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।