इंस्टाग्राम पर दोस्ती- ब्लेड से लिखवाता था नाम- करता रहा रेप- हड़पे जेवर

कानपुर। जनपद के थाना बर्रा इलाके में रहने वाली एक युवती के पिता ने थाने पहुंचकर बेटी के साथ एक पर दुष्कर्म करने का आरोप व दो युवकों पर दुष्कर्म करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि युवती को धमकी देते हुए वह लगातार उसके साथ रेप करता रहा।
मिली जानकारी के अनुसार थान बर्रा इलाके में रहने वाले डॉक्टर दम्पत्ति सरकार हॉस्पिटल में कार्यरत है, जिनकी इकलौती पुत्री हाईस्कूल के साथ आईआईटी की तैयारी कर रही है बताया जा रहा है कि जब उनकी दम्पत्ति की पुत्री आठवीं कक्षा में पढ़ती तो उस दौरान इंस्टाग्राम पर एक लड़के से दोस्ती हो गई थी। दोस्ती करने वाले लडका जरौली का रहने वाला विनय ठाकुर बताया जा रहा है। दम्पत्ति का कहना है कि घर से गायब होने लगे तो शक होने पर बेटी फोन चेक किया तो विनय द्वारा उससे पैसों की मांग की गई थी। इसके पश्चात युवक के घर शिकायत की गई, जिनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि अब उनका पुत्र कुछ नहीं करेगा।
बताया जा रहा है कि दम्पत्ति डॉक्टर ने अपने पुत्री का कोटा के बोर्डिग स्कूल में प्रवेश करा दिया। युवती का पीछा करते हुए युवक भी कोटा पहुंच गया। वहां पहुंचने के बाद युवक द्वारा युवती को सोशल मीडिया अकाउंट पर मैसेज किया गया और धमकी देते हुए कहा कि मुझने मिलने होटल नहीं आई तो तुम्हारे पापा को गोली मार दूंगा। धमकी सुनने के बाद युवती होटल पहुंची तो युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक हफ्ते पहले भी धमकी दी और कहा कि तुम्हारी अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा वरना बर्रा स्थित कैफे में आ जाओ। युवती फिर वहां पर चली गई। इस दौरान युवती से हुक्का और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके सुनसान जगह पर ले गया, जहां पर उसके दोस्त अयज व अमन सेंगर ने भी रेप की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया और उससे जेवर भी हड़पे। बताया जा रहा है कि युवक किशोरी को वीडियो कॉल कर ब्लेड से उसके सीने पर नाम लिखवाता था।