रूपयों के लिए दोस्त का मर्डर- 2 दिन बाथरूम में रखी लाश- पुलिस ने.....

रूपयों के लिए दोस्त का मर्डर- 2 दिन बाथरूम में रखी लाश- पुलिस ने.....

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में शहर की पाॅश कॉलोनी में ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले 35 वर्षीय धर्मेंद्र आर्य की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना के खुलासे का दावा किया है।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति ने बताया है कि शहर के अवध विहार में रहने वाला 35 वर्षीय धर्मेंद्र आर्य मूल रूप से दिल्ली के कृष्ण नगर और वर्तमान में वसुंधरा कॉलोनी में रहने वाले रोहित के साथ नगर के जानसठ रोड स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता था।

तकरीबन 2 महीने पहले रोहित ने ऑटो मोबाइल कंपनी के साथ हुई अनबन के बाद काम छोड़ दिया था। शनिवार को धर्मेंद्र आर्य कंपनी से ₹3 लाख रुपए से अधिक की नगदी और चेक लेकर बैंक में जमा कराने के लिए निकला था। लेकिन इसके बाद से वह गायब हो गया था। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि ऑटोमोबाइल कंपनी से काम छोड़ने वाले रोहित ने धर्मेंद्र से ₹5000 उधार लिए थे। उन रूपयों की वापसी के लिए धर्मेंद्र बार-बार रोहित को फोन कर रहा था।


एचपी सिटी ने बताया है की इसी महीने की 6 जुलाई को रोहित ने फोन करके उधार लिए रुपए वापस देने का बहाना बनाते हुए धर्मेंद्र को अपने घर बुलाया था। जैसे ही धर्मेंद्र रोहित के घर पहुंचा वैसे ही पहले से बनाई गई योजना के मुताबिक रोहित ने धर्मेंद्र की गर्दन और कमर पर चाकू से प्रहार करते हुए उसका मर्डर कर दिया। एसपी सिटी ने बताया है कि आरोपी रोहित ने धर्मेंद्र की हत्या करने के बाद मौके से भागने की बजाय उसकी लाश को दो दिनों तक घर के बाथरूम में छुपा कर रखा और सोमवार को एक रेहडे वाले को बुलाकर लाश को ठिकाने लगवा दिया।

लेकिन इसी बीच मामले की जांच कर रही पुलिस के सामने जब परिजनों की ओर से रोहित पर धर्मेंद्र की हत्या करने का शक जताया तो शक के आधार पर पुलिस ने रोहित अरोड़ा पुत्र जगदीश को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की। एचपी सिटी ने बताया है कि पूछताछ के दौरान पुलिस की ओर से बरती गई सख्ती के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए धर्मेंद्र से लूटे गए 376000 की नगदी बरामद करा दी। पुलिस ने चाकू और फरसा भी बरामद करते हुए धर्मेंद्र की स्कूटी को ढूंढ कर बरामद कर लिया है।

epmty
epmty
Top