200 करोड़ की ठगी करने वाले अरेस्ट
लखनऊ। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर व पुलिस उपायुक्त संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने आज लगभग 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
अपराधियों पर शिकंजा कसने के क्रम में आज थाना विभूतिखंड पुलिस ने जनता से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बीन डिस्ट्रिब्यूटिंग प्राईवेट लिमिटेड व अन्य कंपनियों के मालिक विकास शर्मा व डायरेक्टर हेमन्त यादव को गिरफ्तार किया है।
विकास शर्मा व हेमंत यादव के विरूद्ध आरोप था कि वे रियल स्टेट व मीडिया हाऊस में अच्छा रिटर्न करने का प्रलोभन देकर जनता से रुपया लगवाते हैं। कुछ समय तक कंपनी द्वारा रिटर्न दिया जाता है, लेकिन बाद में रिटर्न देना बंद कर दिया जाता था। उक्त लोगों ने अन्य नामों से भी कंपनी खोली थी और वे लोगों को जमीन में पैसा लगाने, मीडिया हाउस में पैसा लगाने, अपना प्रोडेक्ट स्वंय बनाने व मोती की खेती करने की योजना बताकर लोगों से रुपया इन्वेस्ट कराकर अपना उल्लू सीधा करते थे।
देश में अलग-अलग स्थानों पर उन्होंने लोगों का 200 करोड़ रुपया इन्वेस्ट कराया था। इस मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इसके अलावा भी कई अन्य जिलों में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज अरेस्ट कर जेल भेज दिया। शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अमित कुमार सिंह, प्रवीण कुमार गौतम, हैड कांस्टेबिल राघवराम पाण्डेय शामिल रहे।