दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी- फर्जी काउंसर गिरफ्तार
नैनीताल । पुणे के प्रसिद्ध भारती विद्यापीठ लाॅ काॅलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले फर्जी शिक्षा सलाहकार ( एजुकेशन काउंसर) को अल्मोड़ा पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया है।
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी गौरी शंकर साह पुत्र स्व. बद्रीदास साह की ओर से विगत 13 जनवरी को अल्मोड़ा कोतवाली में तहरीर देकर आनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करायी गयी।
उन्होंने अपनी तहरीर में कहा कि पुणे के भारती विद्यापीठ लाॅ कालेज में दाखिला (एडमिशन) के नाम पर अभिषेक मौर्य पुत्र अरविंद कुमार मौर्य निवासी ग्राम जौलहापुर, पो. कंधरापुर, जिला आजमगढ़ ने उनसे 5,05,150 रुपये की ठगी की है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपी को पकड़कर 11 मार्च को अल्मोड़ा ले आयी। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
पुलिस को जांच में पता चला कि विद्यापीठ लाॅ कालेज में बेटे का दाखिला कराने के लिये शिकायतकर्ता गौरी शंकर साह की मुलाकात गूगल पर बतौर फर्जी एजुकेशन काउंसर आरोपी से हुई। आरोपी ने बातों बातों में वादी को अपने झांसे में ले लिया। दाखिले के नाम पर आरोपी ने पहले एडमिशन फार्म भेजकर 2150 रुपये अपने बैंक खाते में डलवा दिये।
इसके बाद ठगी का खेल शुरू हुआ। आरोपी ने दाखिले के नाम पर अलग अलग तिथियों में चार किश्तों में 5,05,150 रुपये की रकम ठग ली। जब दाखिला नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता कोे ठगी का अहसास हुआ और कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी।
पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी पुणे लाॅ कालेज का पूर्व छात्र है और उसने 2011 में काॅलेज से बीटेक की डिग्री ली है। वह पिछले दस वर्षों से लाॅ कालेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा करता आ रहा है। इस काम के लिये उसने पुणे में एक फ्लैट किराये पर ले रखा है।
उसने अपने धंधे को चमकाने के लिये गूगल और फेसबुक पर शिक्षा सलाहकार के नाम पर प्रचार किया है और इसमें अपना फोन नंबर और अन्य जानकारी भी डाली है। आरोपी ने अपने विश्वास में लेने के लिये गौरी शंकर साह को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया और इसके बाद चार किश्तों में पांच लाख रूपये से अधिक की रकम ठग ली। पंकज भट्ट ने लोगों से अपील की कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही कोई भी जानकारी लें। फर्जी लोगों के झांसे में न आयें।