चार लुटेरे गिरफ्तार- तमंचे ,कारतूस और अन्य सामग्री बरामद

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की छतारी थाना पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन,3000 की नकदी और चार देसी तमंचे और कारतूस बरामद किया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि चतारी पुलिस को गुरुवार की रात में सूचना मिली की लूट गिरोह के चार सदस्य लाल गढ़ी बंबे के पास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं । पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल पर सवार चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया ।
चोरों की शिनाख्त इरफान, कुलदीप जाटव, शमशेर तथा आरिफ के रूप में हुई । उन्होंने बताया कि चारों शातिर किस्म के अपराधी हैं और बीते दिनों चतारी क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे थे।
Next Story
epmty
epmty