इलाके से चार इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार

इलाके से चार इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार

बिजनौर। उत्तर प्रदेश की बिजनौर जिला पुलिस ने आज धामपुर इलाके से फरार चल रहे 15-15 हजार रूपये के चार इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार कर लिए।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धामपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर धामपुर क्षेत्र से बन्दूकचियान निवासी इनामी गैंगेस्टर मुन्ना उर्फ आसिफ,अमजद ,अकरम और असलम को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो थाना धामपुर में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिसकी गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रूपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top