अवैध कब्जा हटवाने गई पुलिस को हमला कर दौड़ाया चार पुलिसकर्मी घायल
मथुरा। दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद में अवैध कब्जा हटवाने के लिए गई पुलिस टीम के ऊपर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। ईट पत्थर से किए गए हमले की चपेट में आकर चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। मौके से भाग कर किसी तरह पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई है।
बृहस्पतिवार को जनपद मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के पटलोनी गांव में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच पहले से चले आ रहे विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। शुरुआती गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। शिकायत पर गांव में पहुंची पुलिस जब जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे को हटवाने लगी तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया है कि पटलोनी गांव में भारतिया गांव रोड पर श्री कृष्ण हाई स्कूल विद्यालय के पीछे पिछले कई साल से जमीन पर कुछ गांव वालों ने कूड़े का ढेर लगा रखा था।
इस संबंध में गांव के ही रहने वाले अशोक गौतम तरुण गौतम और धर्मेंद्र गौतम आदि ने पुलिस को शिकायत की थी। अवैध कब्जा हटवाने के लिए राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची थी। इस दौरान दूसरे पक्ष के मनिका सिंह, रमेश सिंह आदि ने विरोध जताना शुरू कर दिया। महिलाएं जेसीबी के सामने आकर खड़ी हो गई। इसी दौरान आरोपियों द्वारा ईट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जिसकी चपेट में आकर चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।