पुलिस वैन के लॉरी से टकराने से चार पुलिसकर्मियों की मौत

पुलिस वैन के लॉरी से टकराने से चार पुलिसकर्मियों की मौत

श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एनएच 16 पर सोमवार को पुलिस की एक वैन के लाॅरी से टकरा जाने से उसमें सवार आंध्र प्रदेश सशस्त्र रिजर्व पुलिस(एआर) के एक उप-निरीक्षक सहित चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन पलासा मंडल के रंगोई गांव में सुषमा देवी रेलवे गेट पर लाॅरी से टकरा गयी। हादसे के समय सशस्त्र रिजर्व पुलिस के जवान सब-इंस्पेक्टर कृष्णुडु, हेड कांस्टेबल जनार्दन तथा कांस्टेबल बाबू राव और एंथनी सहित वैन में सवार थे। पुलिस कर्मियों की मौत के बाद उनके शव वैन में फंस गये थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। ये पुलिस कर्मी सेना के एक जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्रीकाकुलम जिले के इचापुरम जा रहे थे।

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पुलिस कर्मियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

डीजीपी गौतम सवांग ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top