लेखपाल भर्ती परीक्षा में चार मुन्नाभाई STF के हत्थे चढ़े- डिवाइस बरामद

लेखपाल भर्ती परीक्षा में चार मुन्नाभाई STF के हत्थे चढ़े- डिवाइस बरामद

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में हो रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर एग्जाम दे रहे चार मुन्ना भाइयों को एसटीएफ की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।लेखपाल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर एग्जाम दे रहे चार मुन्ना भाइयों को एसटीएफ की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में लिए गए नकलचियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए है। एसटीएफ की ओर से की गई इस छापामार कार्रवाई से लेखपाल भर्ती परीक्षा के जरिए अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने का इरादा बनाए एग्जाम माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

रविवार को जनपद वाराणसी के आर्य महिला कालेज एवं उदय प्रताप कॉलेज समेत कुल 3 परीक्षा केंद्रों पर लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। आसपास के इलाके के अलावा दूरदराज के क्षेत्र से अनेक युवक युवतियां परीक्षा देने के लिए सेंटर पर पहुंचे थे। इसी दौरान परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर किसी अन्य मुन्ना भाई के एग्जाम दिए जाने की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने उदय प्रताप इंटर कॉलेज में छापामार कार्यवाही करते हुए 4 मुन्ना भाइयों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

एसटीएफ की टीम को मुन्ना भाइयों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रयोग के माध्यम से नकल किए जाने का सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए मुन्ना भाइयों से एसटीएफ की टीम द्वारा पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। एटीएस की टीम अब सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड की तलाश में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए अनेक स्थानों पर दबिश दे रही है।

उदय प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के अनुसार परीक्षा केंद्र से लेखपाल भर्ती परीक्षा दे रहे सॉल्वर पुष्पेंद्र और उसके सहयोगियों को एसटीएफ द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top