बैंक में घुसे चार बदमाश- डाका डालकर लूटकर ले गये लाखों की रकम

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में डाका डालकर करीब 09 लाख 45 हजार रुपये लूट लिये।
मिली जानकारी के अनुसार शंकर चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खुलते ही चार अपराधी बैंक में प्रवेश कर गये। इसके बाद अपराधियों ने बैंक कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया। अपराधियों ने बैंक के लॉकर एवं कैश काउंटर पर रखे 09 लाख 45 हजार 500 रूपये लूट लिये। बताया जा रहा है कि प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारियो ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है।
Next Story
epmty
epmty