20 किलो अवैध गांजे के साथ चार बदमाश किये गिरफ्तार
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आज पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 20 किलो अवैध गांजा बरामद किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना लोनी कटरा पुलिस को आज सूचना मिली थी कुछ लोग अवैध सामान लेकर कहीं जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 20 किलो गांजा बरामद किया है।
पकड़े गए अभियुक्तों में कौशिक मिश्र पुत्र संजय मिश्र निवासी चन्दीखेडा मजरे त्रिवेदीगंज , सत्यम राजपूत पुत्र स्व0 केशव प्रसाद निवासी नरेन्द्रपुर मदरहा , दिनेश प्रताप सिंह पुत्र श्याम बहादुर सिंह निवासी फिरोजाबाद और इन्द्र बहादुर सिंह उर्फ अंशू सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी हसनपुर को दहिला गांव की मोड़ के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 19किलो 900 ग्राम अवैध गांजा, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व 03 मोबाइल बरामद हुए हैं ।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त कौशिक मिश्र गिरोह का सरगना है तथा अपने साथियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ व अन्य प्रान्तों से अवैध गांजा को मंगवाता है। उसके उपरांत कौशिक मिश्र अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद लखनऊ, बाराबंकी व अयोध्या आदि जनपदों में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करता है। मादक पदार्थ की तस्करी लगभग एक-डेढ़ वर्षों से की जा रही है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।