पुलिस का सिरदर्द बने कुल्लू यादव गैंग के चार हाईटेक डकैत अरेस्ट

पुलिस का सिरदर्द बने कुल्लू यादव गैंग के चार हाईटेक डकैत अरेस्ट

फिरोजाबाद। स्वाॅट, सर्विलांस व शिकोहाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान कुल्लू यादव गैंग के चार हाईटेक डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन डकैत फरार होने में कामयाब हो गये। पुलिस ने डकैतों के कब्जे से तीन अलग-अलग थानों क्षेत्रों से लूटा गया सामान बरामद किया है। पकड़े गये सभी डकैतों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसपी फिरोजाबाद अजय कुमार ने बताया कि स्वाॅट, सर्विलांस व शिकोहाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा हैं। आज पुलिस को सूचना मिली कि चार बड़े डकैत शिकोहाबाद में राजवीर यादव के पैट्रोल पंप पर रात्रि में बड़ी डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर तीनों ही टीम अलर्ट हो गई और चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो बाईकों पर सवार लोगों को रुकने का इशारा किया, तो बाईक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ऐसी किसी प्रकार की घटना का मुकाबला करने के लिए पहले से ही तैयार थी। पुलिस ने बदमाशों का मुकाबला करते हुए उनका पीछा करना शुरू कर दिया। काफी आगे जाकर पुलिस ने बाईक सवार चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन साथी भागने में कामयाब हो गये। एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे लूट में प्रयुक्त अपाचे व डीलक्स बाईक, लूटे गये 50600 रुपये व एक मंगलसूत्र बरामद किया है। उक्त सामान बदमाशों ने नंगला थांगर, माखनपुर व शिकोहाबाद से लूटा था। एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी शातिर डकैत हैं। कुल्लू यादव उर्फ धाकड़ यादव गैंग का सरगना है। कुल्लू यादव का सात लोगों का गैंग है, जिनमें से चार डकैत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं, जबकि उनके फरार तीन साथियों की तलाश में पुलिस का दबिश अभियान जारी है।

एसपी ने बताया कि पकड़े गये डकैतों से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया गया है। कुल्लू यादव का गैंग ब्रूटल डकैत गैंग है। इस गैंग द्वारा कई बड़ी संगीन वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन यह गैंग हर बार पुलिस की पकड़ से बचता रहा। आधा दर्जन बड़ी लूट के मामले गैंग के विरूद्ध दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इस गैंग के सभी सदस्य बहुत पढ़े-लिखे और चालाक किस्म के हैं। कोई आईटीआई से फीटर तो कोई इलैक्ट्रिशियन का डिप्लोमा लिये हुए हैं। यह गैंग मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता है और बाईक के नम्बर बदलने में माहिर है। लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद उक्त गैंग के सदस्य जयपुर चले जाते थे और दो-तीन माह वहां रहने के बाद फिर से लौटकर आपराधिक कृत्यों में लिप्त हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये सभी डकैतों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है और उनके फरार साथियों की तलाश में दबिश जारी है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा। एसपी अजय यादव ने बताया कि शातिर डकैतों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देकर पुरस्कृत किया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top