चार बच्चियां रही थी नहला- गहराई में पहुंचने पर हुई सभी की मौत

चार बच्चियां रही थी नहला- गहराई में पहुंचने पर हुई सभी की मौत

चित्रकूट। जिले के मऊ क्षेत्र में मंगलवार को भैंस चराने गई दो सगी बहनो समेत चार बच्चियों की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई।




पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि पटोरी गांव निवासी प्रकाश केवट की पुत्री पार्वती और बुधरानी अपने सहेलियों सविता पुत्री ब्रजलाल और किरण पुत्री अमन केवट निवासी महेवा घाट कौशाम्बी के साथ भैंस चराने के लिए बाईसा तालाब के पास गई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे चारो बच्चियां भैसो को तालाब में नहलाने लगी। इसी दौरान गहराई में पहुंचने के कारण एक बच्ची डूबने लगी। एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों डूब गई। मौके पर मौजूद रही गौरी नाम की बच्ची ने भागकर गांव वालो को तालाब में बच्चियों के डूबने की सूचना दी। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल,उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ल समेत पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। सभी शवों को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top