सड़क हादसे में चार मरे, तीन घायल

सड़क हादसे में चार मरे, तीन घायल

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के राया क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से वैन में सवार एक परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक देहात श्रीशचन्द्र ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे मथरा अलीगढ़ मार्ग पर यह हादसा उस समय हुआ जब वैन चालक को झपकी लग गई और वाहन ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में चार लोगोे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनमें दो सगी बहने और भाई शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी हताहत बदायूं से मेहंदीपुर बाला जी के दर्शन के लिए राजस्थान जा रहे थे। इस दुर्घटना में घायल बदायूं के सिविल लाइंस निवासी प्रभाकर शर्मा (45) एवं उनकी पत्नी नीलम (41) की पुत्री सिमरन (20), काजल (14) और पुत्र रोहित (18) की मौत हो गयी। चौथे मृतक की पहचान 22 वर्षीय मनीष भजनपुरा जिला बदायूं के रूप में की गई है। घायलों में मारूति चालक अमरपाल (42) भी शामिल है जो सिविल लाइन्स बदायूं का निवासी है।

Next Story
epmty
epmty
Top