देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी सहित चार बदमाश हुए ढेर
मुजफ्फरनगर। कुख्यात कग्गा गैंग के एक लाख रुपए के इनामी बदमाश अरशद बढ़ी माजरा के साथ तीन बदमाश देर रात एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। एक साथ चार बदमाशों के एनकाउंटर को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इस एनकाउंटर में एसटीएफ के इंस्पेक्टर भी गोली लगने से घायल हुए है ।
गौरतलप है कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ अपने गठन के बाद से ही कुख्यात अपराधियों के लिए काल बनी हुई है। दुर्दांत अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर करने में यूपी एसटीएफ अव्वल नंबर पर बनी हुई है। वर्तमान में भी उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून व्यवस्था तथा एसटीएफ के मुखिया अमिताभ यश के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एसटीएफ लगातार कुख्यात बदमाशों को यमलोक का रास्ता दिखा रही है।
इसी कड़ी में बीती रात जनपद शामली के झिंझाना थाना इलाके में एसटीएफ की टीम और कुख्यात मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य तथा एक लाख के इनामी बदमाश अरशद बढ़ी माजरा और उसके साथियों की के साथ मुठभेड़ हो गई। देर रात हुई एसटीएफ और अरशद तथा उसके साथियों के बीच मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश अरशद उसका साथी मनजीत, सतीश तथा एक अन्य बदमाश मुठभेड़ में मारे गए। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील के पेट में भी गोली लगी है जिन्हें गुड़गांव के बड़े अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बताया जाता है मारा गया एक लाख का इनामी अरशद सहारनपुर के थाना बेहट इलाके की लूट की एक घटना में वांछित था। उस पर एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर द्वारा एक लाख रूपये का इनाम भी रखा गया था। पुलिस मुठभेड़ में एक साथ चार बदमाशों के मारे जाने की खबर को पुलिस के बड़े गुडवर्क के तौर पर देखा जा रहा है।