चोरी की बाईकों के साथ चार पशु चोर गिरफ्तार

शामली। बाबरी पुलिस ने सूचना के आधार पर चोरी की बाईकों, अवैध असलहा के साथ चार शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल रवाना कर चुकी है।
बाबरी पुलिस ने आज चैकिंग के दौरान सूचना के आधार पर बंतीखेड़ा से अंतर्रजनपदीय गिरोह के चार पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 तमंचे, 4 कारतूस, 2 चाकू, चोरी की दो बाईकें बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम समीर पुत्र नसीर निवासी मौहल्ला दरबार खुर्द कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली, मुबारिक उर्फ मोनू पुत्र हनीफ निवासी ग्राम खुरगान कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली, अफसर पुत्र माजिद निवासी झण्डा पीर कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली, नाजिम पुत्र करीमुदीन निवासी ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली बताये। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गौरतलब है कि विगत 18 नवम्बर 2020 को सुरेन्द्र सिंह पुत्र जगमाल निवासी ग्राम कैडी थाना बाबरी के घर से दो भैंस व एक भैंसा चोरी हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। पकड़े गये पशु चोरों ने थाना बाबरी के ग्राम कैडी, थाना थानाभवन के ग्राम सोन्टा रसूलपुर तथा जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना के ग्राम डुंगरपुर में पशु चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया है। पकड़े गये आरोपियों के साथी इन्तजार, रूस्तम, नवाब अली, मुनव्वर, मोहसीन, मुस्तकीम पूर्व में ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। पशु चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह, एसआई आनंद कुमार, राजकमल, कांस्टेबिल मोनू नागर, विजय पाराशर, कपिल मलिक, आशुतोष कुमार आदि मौजूद रहे।