अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड कर दबोचे चार आरोपी- दो फरार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड कर दबोचे चार आरोपी- दो फरार

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के दो साथी मौके लगते ही फरार हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।


जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसी नहर पर सिंचाई विभाग के खण्डहर में अवैध देशी पिस्टल व अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी बीच गिरफ्तार किये गये आरोपियों के दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने उनके पास से अवैध असलहा व असलहा बनाने के का सामान व उपकरण आदि बरामद किये है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जावेद पहलवान पुत्र नफेदीन, हसमत पुत्र शमेदीन निवासी ग्राम मांडी थाना तितावी, इरफान पुत्र निशाद निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, सुलेमान पुत्र युसुफ निवासी गोलकुआ जनपद मेरठ बताया है। एसपी देहात ने बताया कि फरार आरोपी खुरशेद पुत्र जमशेद, मुस्ताक पहलवान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मांडी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल राजबहादुर, कांस्टेबल निरोत्तम, नितिन कुमार, विकास कुमार, मोहित सिरोही, सोनू कुमार, सौरभ कुमार, विनीत कुमार, विपिन अत्री शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top