लूट का खुलासा कर दबोचे चार आरोपी- पुलिस ने भेजे जेल

लूट का खुलासा कर दबोचे चार आरोपी- पुलिस ने भेजे जेल

शामली। एसपी अभिषेक के निर्देशन में थाना गढीपुख्ता पुलिस ने ग्राम पलठेडी में हुई लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 27 जून 2022 को थाना गढीपुख्ता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पलठेडी में अज्ञात लुटेरों द्वारा घर में रखे कुंडल लूट कर ले जाने की घटना के सम्बन्ध में वादिया द्वारा थाना गढीपुख्ता पर लिखित तहरीर दाखिल की गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना गढीपुख्ता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष थाना गढीपुख्ता द्वारा मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर घटना के संबंध में आस-पास के क्षेत्र में जानकारी कर महत्वपूर्ण साक्ष्य/सुराग एकत्रित किये गये। जिसके लिए एसपी शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना के अनावरण हेतु थाना गढीपुख्ता पुलिस को निर्देशित किया गया था।

एसपी अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं ऐसी वारदातों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा ग्राम पलठेडी में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ कुंडल (पीली धातु), घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 03 अवैध चाकू एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लैंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों का नाम इलियास पुत्र याकूब निवासी ग्राम नाई नगला थाना झिंझाना जनपद शामली, जाहिद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम नाई नगला थाना झिंझाना जनपद शामली, नौशाद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम पलठेडी थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, साबिर पुत्र हनीफ निवासी ग्राम नाई नगला थाना झिंझाना जनपद शामली है।

गिरफ्तार अभियुक्त जाहिद की गई पूछताछ में बताया कि तुफैल राव की लडकी का निकाह उसके बेटे के साथ हुआ था। 06 माह बाद उसके बेटे की शादी टूट गयी और दोनांे पक्षों में फैसला हो गया और अभियुक्त जाहिद द्वारा फैसले में खर्चा भी दे दिया था। तुफैल राव ने निकाह के समय अभियुक्त जाहिद द्वारा दिये गहने नही लौटाये थे, जिस कारण आरोपी जाहिद अपने भाई साबिर व रिश्तेदार नौशाद एवं इलियास के साथ मिलकर अपने गहने पाने के इरादे से घर में घुसा था। इसी दौरान घर में मौजूद लडकियां जाग गई और हमें देखकर उन्होंने शोर मचा दिया, जिस कारण वहां से बचकर निकले के लिए अभियुक्त साबिर द्वारा चाकू से चोट पहुंचाई तथा अभियुक्त जाहिद द्वारा तमंचा दिखाकर तुफैल उपरोक्त की बेटे की बहू के कान से 01 कुंडल लूटकर भाग गये थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अय्यूब अली, राकेश कुमार, हैड कांस्टेबल नरेश सिंह, कांस्टेबल सागर सिंह, गौरव शर्मा, मोहित सिंह, गजेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top