ज्योति की शादी, SDM व धोखे की कहानी में अब फॉर्च्यूनर की एंट्री

लखनऊ। एसडीएम बनने के बाद एक होमगार्ड अफसर के साथ बने रिलेशन को लेकर चौतरफा सुर्खियां बटोर रही ज्योति मौर्य की कहानी में अब फॉर्च्यूनर कार की एंट्री हो गई है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पति आलोक मौर्य के खिलाफ फॉर्च्यूनर की मांग करने, एसडीएम का उत्पीड़न करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पीसीएस अफसर की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
होमगार्ड के अफसर मनीष दुबे के साथ प्रेम संबंधों को लेकर सुर्खियां बटोर रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक मौर्य की पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है। आलोक मौर्य द्वारा अपनी पत्नी ज्योति मौर्य को पढ़ा लिखा कर एसडीएम बनाने और फिर उसके बाद मनीष दुबे नाम के एक अन्य अधिकारी के साथ रिलेशन बनाते हुए सुर्खियों में आई एसडीएम ज्योति मौर्य ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

इस शिकायत में एसडीएम द्वारा अपने पति आलोक मौर्य के ऊपर उससे फॉर्च्यूनर की मांग करने, उसका उत्पीड़न करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा ज्योति मौर्य के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और अब आलोक मौर्य के बयान दर्ज कराए जाएंगे। हालांकि पुलिस ने ज्योति मौर्य को कुछ और सबूत देने को कहा है।
विवादों में घिरी पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य की ओर से थाने में दी गई शिकायत में कहा गया है कि उसका पति आलोक मौर्य एवं उसके परिवार के लोग उनसे फॉर्च्यूनर की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले एसडीएम को प्रताड़ित करते थे और उससे फॉर्च्यूनर तक की मांग की गई है। आरोप है कि मोबाइल से मेरे अश्लील वीडियो बना लिए और उनके जरिए मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा था।
उधर ज्योति मौर्य के परिजनों ने भी अपनी बेटी के साथ खडे होते हुए कहा है कि आलोक ने झूठ बोलकर उनकी बेटी के साथ शादी की थी। रिश्ता होने के समय आलोक मौर्य ने खुद को पंचायत अधिकारी बताया था जबकि वह एक सफाई कर्मी है।